Hello दोस्तों, आज हम जानेंगे की Social Media Marketing क्या है, इसे कैसे करते है, मैं आपको कुछ ऐसे तरीके या स्ट्रेटेजी बताऊंगा जिससे आप सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिये आसानी से अपने Business को Top पर ले जा सकते हैं। वैसे तो यह अपने आप में बहुत बड़ा टॉपिक है लेकिन इस post में मैं सब कुछ Cover करने की कोशिश करूँगा, तो चलिए शुरू करते है-
आजकल Social Media बहुत Popular है तथा लोग अपना अधिकतर टाइम Social Media Platforms जैसे- Facebook, Instagram, Twitter, Youtube, Snapchat, tiktok,Whatsapp आदि पर बिताते हैं, तो दोस्तों इन्ही प्लेटफॉर्म्स को Social Media Platforms कहते है और इन Social Media channels में हम business के बारे में बात करते है | तो इस तरह से की जाने वाली Marketing को Social Media Marketing (SMM) या Online Marketing कहते है| यह डिजिटल मार्केटिंग का ही एक पार्ट है |
साधारण शब्दों में, Social Media channels पर, हम अपने Blog, Website, Brand या Products और services को बढ़ावा देने के लिए जो भी Strategy लागू करते हैं, उसे Social Media Strategy कहा जाता है। यह Off-Page SEO का ही एक Part है |
SMM, Social Media Marketing का ही संक्षिप्त नाम है अगर आप एक blogger हैं या आपका कोई online business है तो SMM आप के लिए बहुत important है, इससे आप अपने blog या website के traffic को increase करने या अपने product को सेल करने के लिए social media पर Promote कर सकते हैं |
Classification of Social Media Tools
Social Publishing
Business to Business (B2B) transactions के लिए Social Publishing का use किया जाता है| इसमें Blog, Article, Youtube आदि आते है|Social Networking
Business to Customer (B2C) transactions के लिए Social Networking का use किया जाता है| इसमें linkedIn, Twitter, Facebook आदि आते है|Photo-Based Social Networking
Business to Customer (B2C) transactions के लिए Social Networking का use किया जाता है| इसमें Pinterest, Instagram, Snapchat आदि आते है|Social Media Marketing Kaise Kare
दोस्तों अगर आप अपनी Website या Blog की Social Media Marketing करना चाहते है तो आपको Social Media Channels पर आपकी ब्लॉग को Pramote करना होगा | इसके लिए आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में Share Button का Option होना चाहिए, या फिर आपको आपके webpage की link share करना पड़ेगी, ताकि जो लोग आपकी Website या Blog पर आएंगे वो लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपके ब्लॉग के articles Share कर सकें, Share Button को आप जरूर आपके ब्लॉग या Website में लगाना चाहिए, ताकि आपका Blog या Website Social Media Platform के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच पाए|दोस्तों, अगर आप अपने blog, product, service या वेबसाइट की Social Media Marketing करना चाहते हैं, तो आपको निम्न approaches को follow करना चाहिए-
Approaches to Social Media Marketing
Branded Channels
इसमें आपको Social Media Platform पर business के लिए या ब्लॉग के प्रमोशन के लिए Page create करना होगा और उस page में हम business प्रमोशन के लिए बात करते है| इसके लिए आपको उस page पर अपने प्रोडक्ट्स से related post लिखना होते है जिससे वे एक branded form में लोगो तक पहुचे और लोग use पसंद करे|
Closed to communities
जहाँ पर हम एक छोटा सा Group Create करते है और उसमे उन लोगों को add करते है जो हमारे business को बढ़ने के लिए उनका नॉलेज share करते है कुल मिलाके आपको किसी भी social मीडिया platform पे एक ग्रुप बनाना है जिसमे आपके टाइप के business से related लोगो को add करना है और उनसे बातचीत करना है और वहा अपनी services के बारे में बताना है|Influencer Outreach
Influencer outreach, traditional advertising का एक powerful option है इसमें बिज़नेस को कुछ बढ़ावा देने के लिए एक famous person का use किया जाता है यह person Celebrity भी हो सकता है या फिर उन लोगो में से फेमस व्यक्ति जो already social media का use करते है ऐसे व्यक्ति के द्वारा business को promote करवाते है|
Co-Creation
यह एक way है जिसके माध्यम से हम उन लोगों के पास पहुँचते है जिनके social media channels पर पहले से ही बहुत ज्यादा followers है या जिनका page बहुत फेमस है, उनके पास पहुँचते है और उनके Style पर हमारे content या प्रोडक्ट्स को lounch करते है|Social Selling
इसमें लोगो से बात करके या advertisment करके अपने products को बेचने के लिए social media platforms का use किया जाता है|Social Media Marketing क्यों जरुरी है
जैसा की आप सब जानते है की आज के समय लोग जादातर अपना time social media platforms पर ही बिताते है लोग फेसबुक, whatsapp, instagram आदि पे घंटो लगे रहते है ऐसे में उनकी physical advertisment से दुरी बनती जा रही है और दिन भर social media पर समय व्यवतीत करने से आजकल अधिकतर विज्ञापन हमारे फ़ोन पर ही आ जाते है चाहे आप किसी भी social media चैनल का use क्यों न कर रहे हो | तो ऐसे में physical advertisment घटा है और ऑनलाइन मार्केटिंग ज्यादा बढ़ी है लोगो की importance इन channels पर ज्यादा होने की वजह से ही Social Media Marketing जरुरी है|
Advantages of Social Media Marketing
- इस पर अगर Paid advertisment भी करते है तो physical मार्केटिंग की तुलना में कम पैसों का खर्चा होता है और product ज्यादा लोगो तक पहुँचता है|
- इसके माध्यम से हम हमारी particular Audience को targate कर सकते उनसे intrect कर सकते है, जिनको हमें Ad दिखाना है |
- इसके द्वारा business को जल्दी grow कर सकते है और अधिक से अधिक लोगो तक कम समय में पहुँच सकते है|

2 Comments
Useful informative post.
ReplyDeleteThanks
Delete