दोस्तों आपको अपने Blogger Blog पर Google Analytics add करना बहुत आवश्यक है। क्योंकि इससे हमें बहुत सारी इनफार्मेशन मिलती है इस article में आप जानेंगे की analytics को ब्लॉग में कैसे add करते है और इसकी advantages के बारे में, तो चलिए start करते है-
Google Analytics
Google Analytics ब्लॉग या वेबसाइट के traffic की live information बताता है, अर्थात ब्लॉग या वेबसाइट के traffic के साथ-साथ उन पर ट्रैफ़िक कहाँ से आ रहा है, पर नज़र रखने में हमारी help करता है। Google Analytics free tool है|
यह Real-Time Visitors की tracking की information provide करता है।
यह Google की एक सर्विस है जिसकी help से हम अपनी वेबसाइट या blog के Visitor की information के बारे में पता लगा सकते हैं कि हमारी साइट पर इस वक्त कितने विजिटर आ रहे हैं कितने Online है वह किस link के द्वारा हमारे ब्लॉग पर आए हैं वे current time पर किस पोस्ट पर हैं और उसकी लोकेशन क्या है इन सभी बातों का पता हमे analytics के माध्यम से चलता है
Blogger blog में Google Analytics को add कैसे करें?
सबसे पहले, आपको अपने Google Account का use करके Google Analytics Sign Up करना होगा। Google Analytics के लिए साइन अप करने के लिए इस दिए गए लिंक https://analytics.google.com/ पर क्लिक करें।- इसको अपने Google account से Sign In kare, फिर आप क्या track करना चाहोगे आप ब्लॉग में add करना चाहते है तो वेबसाइट सेलेक्ट करे और निम्नलिखित information fill करें
- Account Name: यहाँ अपना Account नाम fill करें
- Website Name: यहां आपको अपने ब्लॉग / वेबसाइट का नाम enter करना होगा (जैसे मैंने MyDigitalEmotions कर रखा है )
- Website URL: अपना वेबसाइट URL दर्ज करें और http: // या https: // choose करें (अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के address के according)
- Industry Category: अपने ब्लॉग / वेबसाइट की category Choose करें
- Choose the reporting time zone: यहाँ आप time zone select करें, जिसके अनुसार आपका गूगल एनालिटिक का data दिखाया जाएगा।
- उपरोक्त विवरण भरने के बाद, Gate Tracking ID पर क्लिक करें।
अब आपको यहाँ से tracking id कॉपी करना है और अपने ब्लॉगर account में जाना है वहा पर setting में others में जाकर google analytics वेब property में जाकर tracking id past कर देना है और Save settings पर click कर देना है|
Blog को Google Search Console में कैसे submit करें
Advantages of Google Analytics
- इसके माध्यम से आप अपने blog पर live traffic या real-time traffic देख सकते हैं|
- Visitors किस location(Country, States, City) से ब्लॉग पर आया है ये भी पता कर सकते हैं|
- Users आपके blog के कौन से post पर है ये पता लगा सकते है|
- Blog का traffic source जैसे Social media, Organic search क्या है? इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है|
- ब्लॉग के visitors की Device का भी पता लगा सकते हो की वह कोण सी device से ब्लॉग access कर रहा है|
- Browser का भी पता आप analytics के माध्यम से लगा सकते है कि आपके blog को किस browser पर access किया जा रहा है|
- keyword, Bounce rate आदि कई चीजो का पता आप गूगल analytics के माध्यम से लगा सकते हो|
मुझे उम्मीद है कि Google Analytics को ब्लॉगर में add करने पर आपको यह post पसंद आएगी।
मैं ऐसे ही सरल भाषा में आपके लिए post लिखता हूं ताकि ये आसानी से समझ में आ जाये, यदि आपके पास कोई questions या suggestions हैं। तो comment करके मुझे बताये|
Thanks for being on the blog.


12 Comments
informative
ReplyDeleteGood
ReplyDeletenice article plzzz write on social media
ReplyDeleteSure I will write
Deletevery nice blog....
ReplyDeleteplease visit my blog...also
https://kidscricketcoaching.blogspot.com/2020/05/episode-15-back-foot-defense-drill.html
Thanks
DeleteVery nice blog..plz also visit my blog
ReplyDeletehttps://sobarjonnoi.blogspot.com/2020/04/smritir-poloke.html
Thanks for Loving My Blog
DeleteHelpful!
ReplyDeleteThanks
Deleteगूगल एनालिटिक्स के बारे में पूरी जानकारी आपने अपने ब्लॉग में लिखी है वह बहुत ही मददकार है , इस जानकारी से नए ब्लॉगर को बहुत सहायता मिलेगी , मुझे आपका लिखने का तरीका बहुत अच्छा लगता है , आपका ब्लॉग मुझे बहुत पसंद है Google Analytics क्या है ? Blogger में इसका इस्तेमाल कैसे होता हैं ?
ReplyDeleteThanks for supporting
Delete