SEO friendly URL वह होते है जिनके माध्यम से सर्च इंजन bots को आपके content को समझने में आसानी होती है यानि गूगल को पता चल सके कि आपके post का content किसके बारे में है|
इन URL से आपकी Rank भी improve होती है|SEO friendly URL या Permalink कैसे Create करें
- URL को short करे, ज्यादा Lengthy न बनायें|
- URL में keyword's का use करे लेकिन एक मार्जिन में use करे तथा keyword Stuffing न करें|
- Special Characters include नहीं करें|
- Permalink में प्रत्येक Word के बाद Dash(-) का use करे underscore का नहीं|
- URL या Permalink में आपके Title के Focus Keyword रखें|
- URL में Categories या folder का ज्यादा use ना करें, केवल category/subcategory/post इतना ही use करे, अगर आप ज्यादा लम्बी category रखते है तो सर्च इंजन bots को आपके content तक पहुचने में अधिक time लग सकता है|
- URL के सभी करैक्टर lower case या small letter में होना चाहिये|

1 Comments
Nice post
ReplyDelete